ग्राम पंचायतों में लग रहे जन समस्या निवारण शिविर में नदारत रहे लापरवाह अधिकारियों को रहली एसडीएम गोविंद दुबे ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा है। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री जन समस्या निवारण शिविर में आपकी ड्यूटी शासन द्वारा लगाए गई थी लेकिन शिविर में अनुपस्थित रहना शासन के निर्देशों का उल्लंघन है।निर्धारित दिवस में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार पीएचई विभाग की उपयंत्री नेहा वर्मा ग्राम पंचायत खैरा , तालसेमरा में शिविर प्रभारी रहते अनुपस्थित रहीं एवं इसके पूर्व ग्राम पंचायत गुन्जौरा में भी अनुपस्थित थीं। वही
रहली स्वस्थ केंद्र में पदस्थ डॉ संदीप असाटी 8 जनवरी को ग्राम पंचायत रेंवझा में आयोजित शिविर में अनुपस्थित रहने पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने की बात कही गई है।
विदित हो कि मुख्यमंत्री द्वारा पात्र हितग्राही तक समय सीमा में शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने और अन्य समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जा रहे है जिनमें सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौके पर निराकरण करते है लेकिन कुछ लापरवाह अधिकारी कर्मचारी शासन के आदेश की की अवलेहना कर शिविरों में लगातार नदारत रहते है।आचरण में खबर प्रकाशन के बाद एसडीएम रहली द्वारा नोटिस जारी कर प्रशासनिक कार्यवाही की गई है।हालांकि जन समस्या निवारण शिवरों से अनेक अधिकारी कर्मचारी नदारत रहे लेकिन जानकारी होने के बाद भी महज दो अधिकारियों को ही नोटिस जारी किए गए है।देखना होगा कि बाकी के अधिकारी कर्मचारियों से जवाब मांगा जाता है या सिर्फ पत्राचार की औपचारिकता निभाई जा रही है।
