- रहली मप्र/तीन दिवसीय संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा का शुभारंभ सांदीपनि विद्यालय के उत्कृष्ट सभागार में किया गया।कार्यक्रम पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं वर्तमान नगर पालिका परिषद रहली में पार्षद अमित नायक के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया।छात्राओं आरुषि यशिका एवं प्रिया ने सरस्वती वंदना का गायन किया।विकास खंड क्रीड़ा अधिकारी सुधीर यादव एवं जनरल मैनेजर जिला सागर सलामत खान द्वारा उपस्थित अतिथियों का क्रीड़ा पुष्प लगाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को पार्षद अमित नायक,जिला क्रीड़ा अधिकारी संजय दादर,सहायक संचालक स्वाति दुबे,शिवशंकर रैकवार,सुधीर यादव,कमलेश दुबे,श्यामाचरण कुर्मी ने संबोधित किया,प्रतिवेदन सांदीपनि विद्यालय रहली प्राचार्य एवं संगठन सचिव दिलीप चौबे द्वारा प्रस्तुत किया गया।

- प्रतियोगिता में सागर संभाग के सभी जिलों से बैडमिंटन,भारोत्तोलन एवं जिम्नास्टिक बालक बालिका वर्ग के कुल 180 प्रतिभागियों सहित समस्त जिलों के जनरल मैनेजर, कोच एवं सपोर्टिंग स्टॉफ उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहली विजय पचौरी, विकास खंड स्रोत समन्वयक आर डी अहिरवार,विकास खंड शिक्षा आहरण संवितरण अधिकारी हेमराज कोरी, सांदीपनि विद्यालय रहली के माध्यमिक विंग प्रभारी संजय खरे,शिक्षक यतेंद्र समाधिया,सचिंद्र शुक्ला,जनरल मैनेजर छतरपुर पंकज शुक्ला,पन्ना से एटस लारेंस, टीकमगढ़ से प्रेमनारायण साधक,दमोह से रामकिशोर शर्मा एवं निवाड़ी से आशीष खरे उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक गोविंद सिंह ठाकुर एवं आभार प्रदर्शन जनरल मैनेजर सागर सलामत खान द्वारा किया गया।
