अमर शहीद पोतदार केप्टिन श्रीकांत पोतदार का जन्म सागर जिले की तहसील रहली के ग्राम मढ़ी में 20 अगस्त 1944 को हुआ था। सागर विश्वविद्यालय से खातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर सन् 1963 में आपका भारतीय स्टेट बैंक सेवा में चयन हो गया। चयनित होने पर उन्हें सागर शाखा में पदस्थ किया गया। लेकिन उनका मन बैंक की सेवा में अधिक दिन नहीं लगा। वे देशभक्ति करना चाहते थे. और इसी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत श्रीकांत पोतदार ने सन् 1966 में बैंक सेवा छोड़ दी। इसके पश्चात उनका चयन छटवीं महार रेजीमेंट में सेकिंडं लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ।

नियुक्ति होने के पश्चात वे सन् 1971 में भारत पाक युद्ध के दौरान पंजाब के फाजिल्का सेक्टर में कमांडर के रुप में नियुक्त किये गये। इसी दौरान अदम्य शौर्य का परिचय देते हुए 13 दिसंबर 1971 को केप्टिन श्रीकांत पोतदार ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये और वे वीर गति को प्राप्त हुए।

इस वीर सेनानी की गाथायें आज भी रहली तहसील के गांवों की गलियों में गूंजती है। रहली नगर में उनकी याद में एक शहीद स्मारक का निर्माण उनकी देशभक्ति की याद को हमेशा ताजा रखने के लिये बनाया गया है जो लोगों को देशभक्ति की प्रेरणा देता रहता है।

शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हाई स्कूल मैदान में आदर्श स्कूल के बाजू में नगर पालिका परिषद ने कैप्टन श्रीकांत पोद्दार शहीद स्मारक उद्यान नव निर्माण कराया गया है।

गणतंत्र दिवस पर शहीद स्मारक पर नगरपालिका अध्यक्ष देवराज सोनी सबसे पहले तिरंगा फहराएंगे इसके बाद जय स्तंभ और नगरपालिका परिसर में तिरंगा फहराया जाएगा।

