9 अगस्त को सर्वार्थसिद्धि योग में मनाया जाएगा भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का पर्व रक्षाबंधन

Mp। हर बर्ष श्रावण महीने की पूर्णिमा पर राखी का त्योहार यानी रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है, यह पर्व भाई-बहन के प्रेम और विश्वास को समर्पित है। इस दिन सभी बहनें अपने भाई के सुखी जीवन और लंबी उम्र की कामना करते हुए भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, इस दौरान बहन रक्षा में तीन गांठ लगाती है, जिसका संबंध त्रिदेव यानी कि ब्रह्मा, विष्णु और भगवान शिव से होता है हिंदू धर्म में राखी के पर्व को कर्तव्य का त्योहार भी कहते हैं क्योंकि इस दिन भाई अपनी बहन को जीवनभर उसकी रक्षा का वचन देता है और अपने कर्तव्यों का ध्यान रखते हुए बहनों की खुशियों का विशेष ध्यान रखता है। भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में रक्षाबंधन को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि इस बार 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन है, इस वर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से शुरू होगी, तिथि का समापन 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर है। उदया तिथि के अनुसार 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा।
इस बार राखी पर नहीं रहेगा भद्रा का साया
ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार इस वर्ष सावन की पूर्णिमा पर भद्रा सूर्योदय से पहले समाप्त होगी। यह 8 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट से शुरू होगी और रात्रि में ही 1 बजकर 54 मिनट पर समाप्त होगी। इस दिन सूर्योदय सुबह 5 बजकर 58 मिनट पर होगा। इसलिए इस बर्ष रक्षा बंधन के त्योहार पर भद्रा का साया नहीं रहेगा।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
इस वर्ष रक्षासूत्र बांधने का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त के सुबह 5 बजकर 58 मिनट से प्रारंभ होगा ओर संपूर्ण दिन- रात रहेगा। यह शुभ योग होने से यह पर्व ओर लाभदायक रहेगा सर्वार्थ सिद्धि योग सौभाग्य योग, शोभन योग, अभिजीत मुहूर्त, अपनों के लिए सबसे अच्छे उपहार है।
