रहली।जनपद अंतर्गत ग्राम रेंगुआ ,रामखिरिया में 65 लाख रूपये की लागत से बनने वाले उप-स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन मुख्य अतिथि भाजपा नेता अभिषेक भार्गव के द्वारा संपन्न हुआ।अभिषेक भार्गव ने संबोधित करते हुए कहा कि इस नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार मिलेगा और आसपास के गाँवों के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी।
उन्होंने कहा कि आज खानपान और रहन-सहन बदलने से हार्ट अटैक और कैंसर के मरीज ज्यादा देखने मिल रहे हैं पहले 50 वर्ष की बाद हार्ट अटैक आता था और तीन अटैक आते थे जिसमें तीसरी अटैक में चिंता होती थी लेकिन अब साइलेंट अटैक आ रहे हैं पता ही नहीं चलता किसी भी उम्र में अटैक आ जाता है इसके दो महत्वपूर्ण कारण समझ में आ रहे हैं जिसमें पहले तो लोगों का खान-पान दूषित हो गया है हर अनाज कीटनाशक का शिकार है मुनाफा आप शरीर को खाने लगा है,बिना कीटनाशक के खेती नहीं हो रही,यही केमिकल हमारे शरीर में जा रहा है,फल सब्जी सबमें पेप्टीसाइड है। वहीं दूसरा कारण रहन-सहन जिसमें परिश्रम नहीं करना मेहनत नहीं करना और अपना काम धाम छोड़कर दिन-रात मोबाइल में लगे रहना भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।इससे जितना संभव हो बचत करे।शरीर को स्वस्थ रखने व्यायाम करे,प्राणायाम करे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति सब लोग करते हैं पर भैया गोपाल भार्गव जैसे विरले लोग होते हैं ,देखने आता है कि जिन पोलिंग पर नेता हार जाते हैं उस गांव से नाराज हो जाते हैं लेकिन भैया गोपाल भार्गव ने कभी हार जीत में अंतर नहीं किया अपने धुर विरोधी का भी काम करने में देरी नहीं करती यही राजधर्म है।
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।