मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत आगामी 5 अक्टूबर 2025 को श्री द्वारिकाजी तीर्थ यात्रा के लिए लॉटरी प्रक्रिया द्वारा 300 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया है। चयनित सभी तीर्थयात्रियों को सूचित किया गया है , कि वे प्रदत्त टिकट, पासपोर्ट साइज फोटो और मूल आधार कार्ड सहित 5 अक्टूबर को सायं 08:30 बजे तक प्लेटफार्म नंबर 01 पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। यात्रा की समय सारणी आईआरसीटीसी द्वारा जारी की गई है जो संबंधितों को उपलब्ध कराई गई है।
साथ ही यात्रियों से अपेक्षा की गई है कि वे मौसम के अनुसार वस्त्र, उनी कपड़े, और व्यक्तिगत उपयोग की आवश्यक सामग्री जैसे कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दवाइयां, शेविंग किट आदि साथ रखें। तीर्थयात्रियों के लिए यह भी अनिवार्य किया गया है कि वे मूल आधार कार्ड अथवा मतदाता परिचय पत्र अवश्य साथ रखें
