Sunday, October 26, 2025
Homeधर्मतीर्थ यात्रामहाकुंभ 2025: मेला क्षेत्र में लगी आग पर पर काबू,किसी के हताहत...

महाकुंभ 2025: मेला क्षेत्र में लगी आग पर पर काबू,किसी के हताहत होने की खबर नहीं।

पीएम मोदी ने सीएम योगी से फोन की ली जानकारी

Up: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने से अनेक काटेज जलकर खाक हो गए है।अनेक शिविर भी आग की चपेट में आ गए, और उनमें रखे एलपीजी सिलेंडर धमाके के साथ फटने से अफरा तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेला में लगी आग की घटना स्थल पर पहुंचे।मुख्यमंत्री योगी ने आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके बाद एहतियातन केंद्रीय अस्पताल महाकुंभ में 10 चिकित्सकों को इमरजेंसी में बुलाया गया। एसआरएन अस्पताल को भी अलर्ट मोड पर किया गया है। गीता प्रेस के “लगभग 180 कॉटेज भी जलने की खबर है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम योगी से महाकुंभ में आग लगने की घटना की जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया है। मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन पर बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। कोई हताहत नहीं हुआ है और स्थिति नियंत्रण में है

बताया जा रहा है कि रविवार शाम 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments