रहली। मप्र लोकसेवा आयोग में चयनित हुए अर्पित जैन का कहना है हे।किसी भी सफलता के लिए टाइम मैनेजमेंट और समर्पण भाव बहुत जरूरी हे।उन्होंने बताया कि चार वर्ष से लगातार मेहनत कर रहे हे, लोक सेवा आयोग की नियमित परीक्षाएं नहीं होने से अनिश्चितता तो रहती हे लेकिन एकाग्रचित होकर संपर्पण भाव से मेहनत करने पर सफलता जरूर मिलती हे। अर्पित अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े पिताजी,पिताजी सहित पूरे परिवार को देते हे जिन्होंने आगे बढ़ने की लगातार प्रेरणा दी और सहयोग किया। अर्पित के बड़े पिताजी राकेश जैन बताते हे अर्पित ने परिवार का नाम रोशन किया।

अर्पित की सफलता पर मंत्री लखन पटेल और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने भी शुभकामनाएं दी। मंत्री पटेल और पूर्व मंत्री भार्गव क्षमा वाणी कार्यक्रम में रहली पहुंचे थे।जहां अर्पित को शुभकामनाएं दी।
वीडियो देखे:–
