स्कूल में तीन तीन चपरासी और प्राचार्य को चाय के झूठे कप धोने पड़े तो हद हे,आखिर चपरासी किस काम के।मामला सागर जिले के चांदपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में करियर काउंसलिंग मिलेगा आयोजन किया गया जिसमें सभी कक्षाओं के छात्राएं मैदान में एकत्र होकर मेले का आयोजन किया जा रहा था जिसमें स्कूल का समस्त स्टाफ एवं ग्रामीण जन स्कूल प्रांगण में सभी अतिथि गण बैठे थे दो घंटे तक कार्यक्रम चला जिसमें कार्यक्रम समापन होने के बाद अतिथियों के चाय की कप टेबल पर रखी हुई थी प्राचार्य एमएल द्वारा चपरासियों से कहा कि टेबल पर जो चाय के मग पड़े हुए हैं उन्हें साफ करके एक साइड रख दो तो चपरासी द्वारा कहा गया कि मैं नहीं धो रहा हूं आप खुद धो लीजिए चपरासी की इस बदतमीजी को देखते हुए प्राचार्य खुद उठे और कब धोने लगे कब धोने के कुछ देर बाद प्राचार्य ने एक आवेदन बनाकर
Beo इंदु नाथ तिवारी जl को लिखा और जिला जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्टर महोदय को के नाम लिखकर शिकायत की है
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन-तीन चपरासी होने के बाद भी स्कूल में व्रत की मनमानी के चलते स्कूल प्राचार्य को मत धोने पड़े प्राचार्य ने आवेदन में चपरासी को हटाने की मांग की है
मप्र।जब प्राचार्य को धोने पड़े झूठे कप,चपरासी ने कहा यह हमारा काम नहीं।
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
