केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “रक्षा बंधन के पावन अवसर पर हमने अपनी बहन, बेटियों के साथ आज पेड़ लगाएं हैं। मैं अपनी सभी बहनों और बेटियों को शुमकामनाएं देता हूं। जीवन का मिशन है कि बहन, बेटियां, भांजियां का सशक्तीकरण हो। उनका आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्तीकरण हो। इसके लिए कई अभियान चल रहे हैं। बहनों के साथ आज के दिन पेड़ लगाना ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। बहनें अब इतनी सशक्त हो गई हैं कि अब वो भाईयों की भी रक्षा कर सकती हैं…आज हम पेड़ों को भी राखी बांधेंगे। आज हम राखी बांधकर पेड़ को लगाने और बचाने का संकल्प लेंगे..”
भोपाल (मध्य प्रदेश): केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में बहनों के साथ पौधारोपण कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।
0
139
SourceAni
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
