भारत पर्वों का देश है और भारत पर्व उन पर्वों का पर्व है ।उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन की खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित भारत पर्व समारोह में सागर की रविंद्र भवन में व्यक्त किये ।
इस अवसर पर श्री शुभम जैन जैसीनगर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री नवीन सिंह ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज बड़ा गर्व का दिन है जब हम सब गणतंत्र दिवस मना रहे हैं और इस अवसर पर भारत पर्व का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भारत पर्व में मध्य प्रदेश की कला को प्रदर्शित करने का एक अच्छा अवसर प्राप्त होता है उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है और यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का एक सपना एवं संकल्प है जिसे हमें पूरा करना है।

लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व प्रदेश के सभी जिलों में मनाया जा रहा है जिसमें राष्ट्र को समर्पित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने का उद्देश्य स्थानीय महत्व की प्रस्तुतियो को मंच देना है। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।

