प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के स्वर्णिम 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा जिला सागर ग्रामीण द्वारा गढ़ाकोटा में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

श्री भार्गव ने कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। मोदी सरकार की जनहितैषी योजनाएं—चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो, उज्ज्वला योजना हो, जल जीवन मिशन या आयुष्मान भारत—सभी ने आमजन को सीधे लाभ पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में व्यापक बदलाव आया है।

वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) श्रीमती रानी कुशवाहा, देवरी विधायक बृज बिहारी पटेरिया एवं बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह ,भाजपा नेता अभिषेक भार्गव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
