
रहली जबलपुर मार्ग पर झलोंन के पास ब्यारमा नदी उफान पर। बाढ़ का पानी निरंतर बढ़ रहा हे। ब्यारमा के किनारे बसे सर्रा सहित करीब आधा दर्जन गांव बाड़ के पानी से प्रभावित हुए है। सर्रा में पूरे गांव में बाद का पानी भर गया ,लोग जान बचाने घरों से भागते नजर आए
यह क्षेत्र दमोह जिले अंतर्गत आया है,हालाकि दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर सुबह से ही नजर बनाए हुए है राहत बचाव दल मौके पर मौजूद हे,आरडीएफ की टीम भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पहुंच चुकी थी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि की सूचना नहीं हे,लेकिन ब्यारमा नदी किनारे खेतों में लगी फसल तबाह हो गई है।
