सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र के सिदगुवाँ चनाटोरिया पर स्थित कबाड़ा फेक्टरी मे लगी आग पर काबू पाया गया । कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि आग की सूचना प्राप्त होते ही एसडीएम श्रीमती अदिति यादव तहसीलदार सीएमओ मकरोनिया को निर्देशित किया गया उन्होंने बताया कि कार्रवाई करते हुए मकरोनिया नगर पालिका नगर निगम सागर शाहपुर ,गढ़ाकोटा नगर निगम सागर की तीन,कर्रापुर की एक ,सेना की एक,गढ़ाकोटा ,रहली ,खुरई मालथोन ,बरोदियाकलां ,बांदरी
की फायर लॉरी सहित अन्य जगह की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया जिन्होंने आग पर काबू पाया । कलेक्टर श्री संदीप जी आर पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल लगातार आग पर काबू पाने की मॉनिटरिंग करते रहे। उन्होंने बताया कि नगर निगम सागर की तीन,कर्रापुर की एक ,सेना की एक,गढ़ाकोटा ,रहली ,खुरई मालथोन ,बरोदियाकलां ,बांदरी
की फायर लॉरी ने आग पर काबू पाया।
बहेरिया थाना क्षेत्र के सिदगुवाँ चनाटोरिया पर स्थित कबाड़ा फेक्टरी मे लगी आग पर पाया गया काबू
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
