मप्र सागर जिले के रहली में बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती के प्रकटोत्सव के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर रहली में हवन पूजन एवं शिशु भैया/बहिनों को विद्याराम्म संस्कार तथा पाटीपूजन का कार्यक्रम रखा गया।

पं. श्री औकार प्रसाद शास्त्री ने मत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से हवन पूजन सपन्न कराया। नवागंन्तुक शिशुओं की जिह्वा पर शहद से ऊं लिखवाया गया तथा बच्चों से पाटीपूजन कराया। इस अवसर पर 154 नये शिशुओं का पंजीयन किया गया इसने में से लगभग 100 भैया बहिनों का पाटीपूजन कराया गया।

संस्था के व्यवस्थापक यशवंत जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरस्वती जी विद्या, कला, ज्ञान, संगीत की अधिष्ठायी देवी है आज उनका प्रकटोत्सव है। हमारे सभी भैया/बहिनो बड़ी धूम धाम से उनका जन्म दिवस मना रहे है। इस अवसर पर समिति श्री अजित कुमार जैन, श्री जगदीश साहू समिति के सदस्य अनेक अभिभावक, पूर्व छात्र एवं भैया/बहिन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रश्मि पटैरिया ने किया। प्राचार्य श्री रामस्वरूप विश्वकर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया प्रधानाचार्य श्री हरिसींग ठाकुर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।संस्था के व्यवस्थापक श्री यशवंतसिंह ठाकुर, श्री प्रकाशचंद मिश्रा (एड), श्री मनीष जी भट्ट, श्री प्रफुल्ल सिंघई, श्री प्रमेन्द्र शुक्ला, श्रीमती राजमणी तिवारी, श्री शंकरलाल कुर्मी (एस.डी.ओ. दमोह) सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का उदघाटन किया।
इस अवसर पर माधवी दीदी, राधा दीदी, ज्योति दीदी, दशरथ प्रजापति, मुकेश दुबे, नारायणदास शर्मा, प्रमोद पाण्डेय, विजय तिवारी, सौरभ सोनी, राकेष सेन, श्री पवन पटैरिया आदि का विशेष सहयोग रहा।
