देश भर में शनिवार को राखी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर भी राखी का त्योहार मनाया गया, जहां विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने पीएम मोदी की कलाई में राखी बांधी। इस दौरान पीएम मोदी बच्चियों के साथ खेलते भी नजर आए। इस दौरान पीएम ने सभी स्कूली छात्राओं का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर बच्चों के साथ रक्षबंधन मनाया,बंधी राखी।
0
118
SourcePhoto social media
Previous article
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
