मप्र सागर/ जिले की रहली नगर के एक निजी विद्यालय प्रतिष्ठा एकेडमी का 51 सदस्यीय दल शैक्षणिक भ्रमण हेतु दिल्ली रवाना हुआ। इस दल में 35 छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय परिवार के शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल हुए।दिल्ली में भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के आतिथ्य से यह यात्रा और भी मनोहरी हो गई। जिसमें सबसे पहले सभी बच्चे राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की समाधि पर नमन किया ।

उसके बाद उन्होंने 330 एकड़ भूमि में फैले हुए विश्व के सबसे बड़े राष्ट्रपति भवन का अवलोकन किया इस राष्ट्रपति भवन में 340कमरों के साथ गणतंत्र मंडप,अशोक मंडप,बैंक्वेट हॉल, स्टेट डाइनिंग हॉल,म्यूजियम,महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी का निवास स्थल देखा।और साथ ही राष्ट्रपति भवन में लागू प्रोटोकॉल को जाना।

इसके पश्चात पूरा ग्रुप लाल किले की ओर रवाना हुआ। लाल किले की प्राचीर पर फहराते हुए तिरंगे ने सभी के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत कर दिया और लाल किले के दर्शन के पश्चात हमारा दल अक्षरधाम मंदिर गया, वहां स्वामी नारायण के अध्यात्मिक दर्शन के बारे में बच्चों ने जानकारी प्राप्त की और इसके साथ ही वहां आयोजित होने वाला वाटर शो भी बच्चों ने देखा और रोमांचित होते हुए खुले हृदय से उसकी तारीफ की ।अगले दिन की यात्रा लोटस टेंपल के साथ कुतुब मीनार दर्शन से हुई।

कुतुब मीनार परिसर में बनी हुई सभी ऐतिहासिक इमारतें को देखने के बाद हम अहिंसा स्थल पहुंचे,जहां भगवान महावीर स्वामी की मनोहरी प्रतिमा का दर्शन किया। इसके बाद चांदनी चौक पहुंचकर कुछ व्यावसायिक लेन देन किया और फिर इंडिया गेट पहुंचे ।जहां का वातावरण पूरी तरह से देश भक्ति से परिपूर्ण था इंडिया गेट दर्शन से ही यह यात्रा संपन्न हुई।

समापन कार्यकम में भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के श्री एस प्रसन्ना जी,श्री बबलू गोस्वामी असिस्टेंट डायरेक्टर (प्रोजेक्ट),श्री अनालेंद्र शर्मा असिस्टेंट डायरेक्टर (यूथ प्रोग्राम)के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें श्री अनलेंद्र शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग मनुष्य के जीवन में बहुत प्रभार डालती है और व्यक्तित्व का निर्माण करती है।साथ ही श्री बबलू गोस्वामी जी ने कहा स्काउटिंग के प्रोजेक्ट में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित, संरक्षित करके राष्ट्र निर्माण में सहयोग देवे।श्री प्रसन्ना जी ने जीवन को सार्थक बनाने पर जोर देते हुए अपनी बात रखी।इस पूरी यात्रा को सफल बनाने में विद्यालय के डायरेक्टर डॉ मनोज कुमार जैन का विशेष योगदान रहा।विद्यालय की इस उपलब्धि पर सभी बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों ने भी शुभकामनाएं दी।
