सागर के रहल में श्री देव जानकिरमन मंदिर और प्रभात मंडली द्वारा नगरवासियों को पीले चावल देकर भगवान राम जी की बारात में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया।देव जानकी रमण मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सौरभ हजारी ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा भगवान श्री राम जानकी जी का विवाह उत्सव विवाह पंचमी 6 दिसंबर को मनाया जा रहा है।समिति द्वारा आयोजन का यह तीसरा वर्ष है।आज गुरुवार को समिति सदस्यों द्वारा भजन मंडली के साथ नगर भ्रमण करते हुए सभी नगरवासियों को पीले चावल देकर बारात में सम्मिलित होने आमंत्रण दिया गया है। कल शाम 5 बजे देव जानकी रमण मंदिर से बारात निकलेगी जो मुख्य मार्गो से होती हुई बजरिया में विवाह उत्सव मनाया जाएगा।
पीले चावल देकर दिया भगवान राम की बारात में चलनेका बुलौआ।
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
