सागर जिले की रहली स्थित उपजैल में गुरुवार को पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने 150 लाख से निर्मित होने जा रही डबल स्टोरी की बैरिक का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने इस अवसर पर अपनी राजनीतिक जेल यात्रा के अनुभव साझा करते हुए बताया कि जो संपन्न और राजनीतिक व्यक्ति जेल जाते है उनकी तो बेहतर व्यवस्था हो जाती है लेकिन जो गरीब व्यक्ति जेल जाते है वह कष्ट में रहते है।
उन्होंने बताया कि कई बार बहुत से मामलो में निर्दोष भी दोषी बन जाते है और जेल में सजा काटते है, मेने देखा है दहेज़, फांसी जैसे मामलो में पूरे परिवार के नाम लिख देते है और सजा भी हो जाती है इन मामलो में संशोधन होना चाहिए।