MP /पंचायत भवन न केवल स्थानीय प्रशासन का केंद्र हैं, बल्कि ग्रामीण विकास, आत्मनिर्भरता और सामुदायिक सशक्तीकरण का आधार भी होते है। उक्त विचार पंचायत ग्रामीण एवं विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने देवरी विकासखंड की केसली के ग्राम टड़ा में पंचायत भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में व्यक्त किए।

ग्राम टड़ा, जनपद पंचायत केसली, जिला सागर में ₹37.50 लाख की लागत से निर्मित होने जा रहे ‘ग्राम पंचायत भवन’ का शिलान्यास व भूमि पूजन किया।
