Sunday, October 26, 2025
Homeराज्यमप्र न्यूजनवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ 2 जून से

नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ 2 जून से

सागर। मध्य प्रदेश शासन की निर्देश अनुसार नवीन शैक्षणिक सत्र 2025- 26 का शुभारंभ 2 जून दिन सोमवार से होगा। कलेक्टर सागर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शालाएं समय पर संचालित हो एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शाला संचालन एवं उपस्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन को निर्देशित किया कि शाला संचालन समय पर हो एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों इसके लिए लगातार निरीक्षण किया जावे और प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले की विद्यालयों के निरीक्षण के लिए निरीक्षण टीम तैयार करें।

नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शिक्षकों के ग्रीष्म कालीन अवकाश के उपरांत 2 जून 2025 से शालायें नियमित रुप से संचालित किये जाने के निर्देश प्रदान किये हैं। नवीन सत्र के सफल संचालन हेतु निम्नानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

समस्त शिक्षक एवं अन्य शालेय लोकसेवक प्रातः 10:30 बजे से पूर्व समय से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे एवं पूर्व सत्र के लंबित कार्य, वर्तमान सत्र की तैयारी, शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधित कार्यवाही एवं अन्य कार्य संपादित करेंगे। 2 जून 2025 से विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रुप से निरीक्षण पर रहेंगे। निरीक्षण के दौरान शाला बंद पाये जाने अथवा बिना सूचना के लोकसेवकों के अनुपस्थित रहने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की द्वितीय अवसर की तैयारी हेतु कक्षायें 02 जून से 14 जून 2025 तक संचालित की जाना है। इस हेतु शत प्रतिशत विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म भरवाना, नियमित कक्षाओं का संचालन, राज्य स्तर/जिला स्तर से प्राप्त शैक्षणिक सामग्री को छात्रों तक पहुंचाना इत्यादि कार्य पूर्ण करायें। विद्यार्थियों के प्रवेश की शतप्रतिशत कार्यवाही पूर्ण करते हुए तत्काल एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर विद्यार्थियों की मैंपिंग एवं रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्य पूर्ण करायें।

लैपटाप वितरण हेतु पात्र विद्यार्थियों के बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायें। विगत सत्रों के समग्र शिक्षा पोर्टल एवं एमपी टास पोर्टल पर सेंक्शन एवं विद्यार्थियों के असफल बैंक खाता अपडेशन संबंधित कार्यवाही पूर्ण करायें।

कक्षा 9 से 12 में पाठ्य पुस्तक वितरण संबंधी कार्यवाही पूर्ण कर विमर्श पोर्टल पर एण्ट्री संबंधी कार्य पूर्ण करावें। जिन विद्यालयों आईसीटी, व्होकेशनल एवं अन्य लैब संचालित हैं उनकी साफ-सफाई करा लेवें एवं सभी लैब क्रियाशील स्थिति में होना चाहिये।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments