रहली। आगामी 4 फरवरी नर्मदा जयंती पर ग्राम चांदपुर से वृंदावन कुर्मी और सहयोगियों के बरमान घाट पर मां नर्मदा जी को 151 मीटर चुनरी चढ़ाई जाएगी। रविवार को वृंदावन कुर्मी के साथ सैकड़ों ग्रामवासी चुनरी यात्रा में शामिल हुए और पैदल बरमान घाट के लिए रवाना हुए।

चुनरी यात्रा में अखाड़े और गाजे बजे डीजे के साथ सभी लोग भक्त भजन गाते हुए रवाना हुए है। जगह जगह चुनरी यात्रा का भक्तिभाव से स्वागत किया जा रहा है। दो दिवसीय इस चुनरी यात्रा में देवरी,महाराजपुर विश्राम होते हुए नर्मदा जयंती पर यात्रा बरमान पहुंचेगी।
