मध्य प्रदेश के दमोह शहर के कुछ इलाकों में बारिश का पानी मकानों में पहुंच गया था,गलियों में करीब चार फीट तक पानी बह रहा था।सूचना मिलते ही कलेक्टर दमोह सुधीर कोचर मौके पर पहुंचे और खुद पानी में उतरकर लोगों के घरों तक पहुंचे।प्रशासन की पूरी टीम लोगो की मदद को पहुंची।कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि
पहली प्राथमिकता जनजीवन सामान्य हो जाए, लोगों को कोई परेशानी न हो, जितना जल्दी से जल्दी चीजें सामान्य हो सकें, कोशिश की जा रही है
सुभाष कालोनी में व्यापक सफाई अभियान चलाना पड़ेगा तब जाकर स्थिति सामान्य होंगी
आमजनों को रुकने, भोजन आदि की व्यवस्था की जा रही हैं
सुभाष नगर में आई संकट की घड़ी में स्वास्थ्य और नगर पालिका टीम सहित पूरा प्रशासन सक्रिय
करीब 3 घंटे कलेक्टर बरसते पानी मे भीगते रहे और लोगों को सुरक्षित घरों से निकलवाते रहे
नगर के सुभाष कॉलोनी के अंदरूनी एरिया में जो पानी था, वह एक फीट से लेकर तीन-चार फीट तक था। लगभग पिछले वर्ष जैसा ही पानी तेज हुआ, वैसे ही पूरा जिला प्रशासन यहां पर आ गया और लगातार सब जगह का जायजा लिया जा रहा हैं। जल भराव क्षेत्र में स्वयं भरे हुए पानी के बीच में खड़े होकर लोगों को घर से निकलवा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे थे। करीब 3 घंटे बरसते पानी मे भीगते रहे और लोगों को सुरक्षित घरों से निकलवाते रहे।
जो लोग थोड़े से निचले इलाकों में थे, उन लोगों को निकालने का कार्य किया जा रहा हैं। यहां पर सामुदायिक भवन और शासकीय ओबीसी छात्रावास है, जिसमें दोनों जगह पर इन लोगों के रहने, खाने-पीने सब की व्यवस्था की जा रही हैं और दो जगह जहां पर केंद्रीय विद्यालय वाला मार्ग है वहां पर नाले को और तेजी से साफ किया जा रहा है ताकि काफी पानी वहां से डायवर्ट हो जाए। एक दो जगह और जहां पर अभी नगर पालिका की टीम लगी है और वहां पर नाली के पास का जो छोटा अतिक्रमण है, उसे तोड़ रहे हैं ताकि पानी का फ्लो निकल जाए।
अभी पहली प्राथमिकता जनजीवन सामान्य हो जाए, लोगों को कोई परेशानी न हो, जितना जल्दी से जल्दी चीजें सामान्य हो सकें, करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद दूसरे चरण में एक व्यापक अभियान शुरू करेंगे, जिसमें एक-एक जगह जाकर लोगों से बात करके यह जानेंगे कि कहां किस चीज के कारण समस्या है और उसे बिल्कुल ठीक कराएंगे। यह समस्या पिछले 4-5 साल से इन लोगों को आ रही थी। इस साल भी ये लोग मेरे पास लगातार आए थे और जो काम गहरीकरण का करा सकते थे, वह कराया लेकिन लगातार नगर पालिका में थोड़ा सा स्थाई माहौल नहीं होने के कारण, बहुत बेहतर व्यवस्था नहीं दे पाए और बहुत बेहतर व्यवस्था नहीं देने के कारण यह स्थिति इन लोगों के साथ हुई है।
पूरा प्रशासन इन लोगों के साथ खड़ा हैं और सबको निर्देश दिए हैं। जब तक चीजें सामान्य नहीं होती मैं पूरे समय यहां पर हूं।
अधिकारी गण कहीं नहीं जाएंगे और इनकी खाने-पीने, रहने, हर चीज की व्यवस्था पूरी कराएंगे और प्रयास करेंगे कि जैसे ही थोड़ी सी चीजें नॉर्मल होती हैं, एक अभियान के तौर पर चीजों को करेंगे ताकि इन लोगों को समस्या से स्थाई रूप से छुटकारा मिल सके। इनका गुस्सा जायज है, इनकी परेशानी जायज है और निश्चित रूप से प्रशासन की ड्यूटी थी कि इसको ठीक से कर पाते। जितना प्रयास किया, कर सकते थे,प्रशासन ने किया लेकिन यहां समस्या बहुत कॉम्प्लेक्स और कई अतिक्रमण हैं, लोगों ने 2-2 मंजिला मकान बनाकर रखे हुए हैं, नाले के ऊपर, लोगों ने नालियों को ढक के रखा हुआ है। एक व्यापक सफाई अभियान चलाना पड़ेगा तब जाकर चीजें ठीक होंगी।

जब तक स्थिति नियंत्रित नही होती लोग लगातार यहीं रहेंगे कोई कहीं नहीं जाएगा, प्रशासन इनके साथ हैं पूरे समय, पूरा प्रशासन तंत्र यहाँ पर है। नगर पालिका से लेकर राजस्व अधिकारी तक सब सक्रिय हैं। इनकी पूरी व्यवस्थाएं अच्छे से बनाएंगे और किसी को कोई समस्या नहीं होने देंगे। मेडिकल टीम भी अभी थोड़ी देर में आ रही है, तो जिनको स्वास्थ्य की दिक्कत है, उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। खाने-पीने सब की व्यवस्था की गई है
