मप्र न्यूज़। सागर जिले के रहली मे सर्दी के मौसम में रहली नगरपालिका द्वारा जगह जगह अलाव लगाए गए है।शाम ढलते हो सर्दी बढ़ने के साथ बाजार में अलाव के पास लोगो को भीड़ बढ़ने लगती है।वही रात भर जलते अलाव आवारा पशुओं के एक मात्र सहारा है।
तो लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. नए साल के पहले दिन इलाके में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है उत्तर भारत में हो रही लगातार बर्फबारी का असर इस इलाके में भी देखने को मिल रहा है
ठिठुरन भरी ठंड से बचने के लिए लोग अब अलाव का भी सहारा लेनें लगे हे. लोग ठंड से बचने के लिए लोग अलाव सेंकते नजर आए।
सफाई दरोगा महेश ठाकुर ने बताया कि हर साल सर्दियों के मौसम में नगर के सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव लगाए जाते है।जिससे रात में खुले बाजार और लोगों को काफी राहत रहती है।
