सागर के रहली में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।नगरपालिका में अध्यक्ष देवराज सोनी ने झंडा वादन किया और मेघावी छात्र छात्राओं पुरस्कार वितरित किए,मुख्य समारोह में जनपद अध्यक्ष रश्मि कपास्या ने परेड सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।सीएम राइज स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा कारगिल में हुए शहीदों पर इतना मार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया कि मंच पर बैठे शाहिद आबिद के माता पिता फफक कर रो पड़े।
वही समारोह में शामिल हर एक व्यक्ति देशभक्ति को समर्पित यह कार्यक्रम देख आंखें नम हो चुकी थी।। देखे वीडियो
जब कार्यक्रम को देख रो पड़े शहीद आबिद के माता पिता
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on Hello world!
