नए एसडीएम कुलदीप पाराशर ने संदीपनी स्कूल का निरीक्षण किया, निर्माण कार्य में देरी पर लगाई फटकार
रहली मप्र। नए एसडीएम कुलदीप पाराशर ने सोमवार को संदीपनी स्कूल के निर्माणाधीन भवन का दौरा किया और कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर मौजूद निर्माण कंपनी के इंजीनियर को फटकार लगाते हुए पूछा कि बिल्डिंग कितने दिन में बनकर तैयार होगी?

एसडीएम ने कहा कि इस भवन में कक्षाएं शुरू करने के लिए सरकार से स्पष्ट निर्देश हैं, लेकिन अभी भी कई महीनों का काम बाकी है। उन्होंने साफ कहा कि निर्माण कार्य में पहले ही बहुत देर हो चुकी है और अब कोई भी देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कुलदीप पाराशर ने इंजीनियर को हर शाम काम की प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया और कहा कि अगले दिन काम की गति दोगुनी होनी चाहिए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि “घुमा फिरा की बाते नहीं पसंद सीधा बोलो कितने दिन में कंप्लीट होगी बिल्डिंग।” एसडीएम के साथ निरीक्षण करने पहुंचे बीईओ स्वाति दुबे, कन्या स्कूल प्राचार्य विजय पचौरी,और संदीपनी स्कूल प्राचार्य दिलीप चौबे को प्रतिदिन निर्माण कार्य का अवलोकन करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कार्य में प्रगति नहीं दिखे तो मुझे सूचित करे। साथ ही अन्य कार्य, जैसे फर्नीचर,इलेक्ट्रिक कार्य, और बाश रुम,लेट बाथ का निर्माण अधूरा मिलने पर भी नाराजगी जताते हुए लेवर,मिस्त्री की संख्या और बढ़कर जल्द कार्य पूरा करने की बात कही।
