आंगनबाड़ी हितग्राहियों को मिलेगा रेडी टू ईट फूड
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान भी आंगनबाड़ी केन्द्रों के पंजीकृत हितग्राहियों को रेडी टू ईट पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह निर्णय 24 मई को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लिया गया, जिसमें संचालनालय भोपाल द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, सागर के अनुसार, 01 जून से 15 जून 2025 तक आंगनबाड़ी केंद्रों के अवकाश के बावजूद बच्चों, गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं को रेडी टू ईट फूड उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत हितग्राहियों को नियमानुसार 15 दिनों का पूरक पोषण आहार प्रदाय किया जाएगा।
इस कार्य के सुचारू संचालन हेतु परियोजना क्षेत्र के सभी शहरी व ग्रामीण आंगनबाड़ी केन्द्रों में अनुबंधित स्व-सहायता समूहों की बैठक कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा तथा उनकी लिखित सहमति प्राप्त की जाएगी। इसके उपरांत, संचालनालय द्वारा निर्धारित मीनू/रेसिपी अनुसार खाद्य वितरण कराया जाएगा और उसका संपूर्ण रिकॉर्ड भी संधारित किया जाएगा।
