रहली एमपी: रहली खमरिया बाईपास पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे में एक बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।

जानकारी के अनुसार, रहली के ग्राम निवारी निवासी कुछ लोग अमावस्या के अवसर पर बरमान स्नान करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में खमरिया बाईपास पर उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली की एक मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। मोटरसाइकिल को बचाने की कोशिश में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार महिला, बच्चे और पुरुषों समेत 28 लोग घायल हो गए। वहीं, बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायलों को तुरंत स्वास्थ्य केंद्र रहली पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी लोगों को सागर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर बसंत नेमा ने बताया कि घायलों में बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
