नवरात्रि में भाजपा द्वारा बहुप्रतीक्षित प्रदेश के मंत्रिमंडल का विस्तार होने की कवायद बढ़ गई हे।लगातार हो रही बैठकें इस और स्पष्ट इशारा करती नजर आ रही हे, आगामी मंत्री मंडल में वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्रियों को भी जगह मिलने की संभावनाएं को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हे।ऐसे में नो बार के विधायक और पिछली सरकार में लगातार 20 साल मंत्री रहे भार्गव की भी अपेक्षा होना स्वाभाविक हे। रानगिर मातारानी के दर्शन और चौखट पूजन करने पहुंचे भार्गव ने मंत्री मंडल में शामिल होने की मन्नत ना मांगी हो ऐसा संभव नहीं हे।वही प्रदेश में अन्य भाजपा के वरिष्ठविधायक भी इंतजार में हे कि उन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल होने न्योता आयेगा। खबर हे कि नगरीयनिकाय में एल्डरमैन,निगम,मंडल और जनभागीदारी अध्यक्ष का मनोनयन भी किया जाना है।
फिलहाल देखना होगा कि अब भार्गव की किस्मत क्या रंग लाती है।वैसे क्षेत्र के लोग भी भाजपा संगठन की और आशा भरी नजरों से टकटकी लगाए बैठे है।

