Wednesday, January 8, 2025
Homeदेशआज रात इस शहर में 12 बजते ही दस जिलों के 9...

आज रात इस शहर में 12 बजते ही दस जिलों के 9 हजार युवक दौड़ेंगे 1600 मीटर

सागर में आज अग्नि वीर भर्ती परीक्षा आज रात 12 बजे से शुरू होगी जिसमें पांच सौ पदों के लिए दस जिलों के नौ हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे ,सभी मूलभूत तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आज होने वाली भर्ती को लेकर सभी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उन्हें दिए गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करें । इस अवसर पर कर्नल श्री पंकज कुमार, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती अंगूरी ठाकुर सहित सभी संबंधित विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
अग्नि वीर भर्ती परीक्षा का शुभारंभ आज रात्रि 12:00 से शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में शुरू होगा जिसमें 10 जिलों के 9000 अभ्यर्थी भाग लेंगे। 9000 अभ्यर्थियों में से 500 अभ्यर्थी चयनित होंगे जो देश की रक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे।क्षअग्नि वीर भर्ती परीक्षा के लिए कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी अपने-अपने दायित्वों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूर्ण करें और अग्नि वीर भर्ती परीक्षा संपन्न कराएं। उन्होंने निर्देश दिए की भर्ती परीक्षा स्थल पर पूरे समय डॉक्टर, ए एल एस एंबुलेंस, पैरामेडिकल स्टाफ दवाओं के साथ मौजूद रहे।
आज से आयोजित होने वाली अग्नि वीर भर्ती परीक्षा में 10 जिलों के 9000 परीक्षार्थी शामिल होंगे । सेना की भर्ती शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो सके इसके लिए कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए जिससे की रात्रि में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसी प्रकार संपूर्ण परिसर के चारों तरफ चलित शौचालय, पेयजल के टैंकर, फायर ब्रिगेड, बैरिकेडिंग प्रमुख रूप से की जावे। उन्होंने कहा कि भर्ती के समय एंबुलेंस, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ दवा के साथ उपलब्ध रहे साथ ही अस्थायी अस्पताल भी तैयार करें जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल प्रारंभिक इलाज किया जा सके।
आज से शुरू होने वाली भर्ती परीक्षा के प्रथम दिन दतिया से 290, ग्वालियर से 857, निवाड़ी से 138 इस प्रकार कुल 1285 अभ्यर्थी शामिल होंगे सभी अभ्यर्थी रात 12:00 पर अग्नि वीर भर्ती परीक्षा स्थल इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश करेंगे जहां 1600 मीटर की दौड़ आयोजित होगी उसके पश्चात अन्य प्रक्रियाएं पूर्ण की जाएंगी।

Yogesh Soni Editor
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments