मप्र।सागर जिले की रहली जनपद में कुछ तो गड़बड़ चल रहा हे।रहली जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कपास्या की पोस्ट ने लोगो को सोचने पर मजबूर कर दिया हे।आखिर क्षेत्र में धुंआ उठा हे इसका सीधा मतलब हे चिंगारी दबी हुई है।हालाकि पोस्ट में हितग्राहियों को आगाह किया गया हे।की हितग्राही मूलक योजनाओं की राशि सीधे हितग्राही के खाते में भेज दी गई हे,किसी को भी एक रुपया देने को जरूरत नहीं हे,जनपद में कोई भी अधिकारी कर्मचारी एक रुपया नहीं ले रहा हे।
पोस्ट में लिखी बाते हितग्राहियों को आगाह करने के लिए लिखी गई हे।लेकिन यह आगाह अब तक हुए कारनामों को भी आगाह कर रहा हे,यदि अधिकारी कर्मचारी ईमानदार होते तो क्या जरूरत पड़ी थी पोस्ट लिखने की…. सफाई देने की।

दरअसल सुरेश कपास्या सारे कारनामों से कही न कही बाकीब हे,और ग्रामीण जनता द्वारा सारी बातों से अवगत कराया गया हे। अपने स्तर पर सुरेश कपास्या द्वारा काफी हद तक जनपद को पारदर्शी बनाने लगातार प्रयास किए जा रहे है,देखने लायक बात होगी कि कीचड़ में कमल खिल पाएगा या नहीं।
