सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात करीब एक बजे बायपास मार्ग पर आंधी तूफान के चलते विशाल पीपल का पेड़ नजदीक बने घरों के ऊपर गिरने से बड़ा हादसा होते होते बचा।घरों में सो रहे परिवार के लोग किस्मत वाले निकले समय से बाहर निकल आए जिससे बड़ा हादसा टल गया।लेकिन उनके मकान टूट कर बिखर गए।

लेकिन सरकारी मदद देरी से मिलने के चलते आहत लोगों ने जाम लगा दिया, सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घरों के ऊपर पड़ी पीपल की डालियों को क्रेन से अलग करवाया।

वही टूटने वाला वृक्ष इतना विशालकाय था कि सड़क पर भी डालियां गिरने से सारी रात सागर जबलपुर मार्ग बाधित रहा सुबह नपा कर्मचारियों ने पेड़ को काटकर हटाया तब आवाजाही शुरू हुई।
वही तहसीलदार राजेश पांडे और सीएमओ बालकिशन पटेल ने शासकीय मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। मौके पर पहुंचे नपा अध्यक्ष देवराज सोनी ने रहवासियों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने की बात कही।
देखें लाइव वीडियो आधी रात ऐसे गिरा पेड़
