मप्र सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने ग्राम मीरखेड़ी आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में दर्ज समस्त बच्चों के नाम आंगनबाड़ी कक्षा की मुख्य दीवाल पर पेंट के माध्यम से अंकित करें। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को पौष्टिक भोजन एवं नाश्ता दें, नाश्ता एवं भोजन के वितरण के मध्य पर्याप्त समय का अंतर रखा जावे। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध टीचिंग, लर्निंग मटेरियल को बच्चों को उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 20-20 मुनगा के पौधों का रोपण करें और वितरण होने वाले भोजन में पौष्टिक सामग्री जैसे चुकंदर, पालक, मुनगे का उपयोग करें।
आंगनवाड़ी में दर्ज सभी बच्चों के नाम सूचना पटल पर करना होगा चस्पा,कलेक्टर ने दिया आदेश
0
87
Yogesh Soni Editorhttp://khabaronkiduniya.com
पत्रकारिता मेरे जीवन का एक मिशन है,जो बतौर ए शौक शुरू हुआ लेकिन अब मेरा धर्म और कर्म बन गया है।जनहित की हर बात जिम्मेदारों तक पहुंचाना,दुनिया भर की वह खबरों के अनछुए पहलू आप तक पहुंचाना मूल उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
